Cg Super 50 Free PSC Coaching Application Form
जिला प्रशासन के सहयोग से संचालित सुपर 50 में इस वर्ष मेरिट लिस्ट में चयन एवं कक्षा में प्रवेश हेतु प्रवेश परीक्षा का आयोजन होना है। जिसमें कुल 50 प्रतिभागियों का चयन सामान्य आरक्षण के नियमों का पालन करते हुए किया जायेगा। प्रवेश परीक्षा में स्थान व चयन की सूचना आपको समाचार पत्र, व्हाटसप, एस.एम.एसके माध्यम से पृथक से दी जायेगी।
परीक्षा से संबंधित किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए निम्न नम्बर (6260887928, 9981450786, 9329408428) पर सम्पर्क करें, इसके लिए जिले के शिक्षित युवा कार्यालय जनपद पंचायत कवर्धा में 07 दिसम्बर 2020 को शाम 5.00 बजे तक आवेदन कर सकते है। आवेदन के प्रारूप हेतु नीचे दिए गए लिंक का उपयोग करें।
नोट (Note) –
सभी उम्मीदवारों से अनुरोध है कि वे उपयुक्त पद के लिए पात्रता संबधी निर्देशों का अवलोकन भली-भांति कर लें एवं किसी भी विज्ञापन पर आवेदन करने से पहले अपने समझ से काम लेवें। कृपया सटिक एवं अधिक जानकारी के लिए विभागीय नोटिफिकेशन या विज्ञापन देखें। किसी भी स्थिति में विभागीय विज्ञापन में दिये गये निर्देश ही सही माने जावेंगे।
‘‘विस्तृत विज्ञापन डाउनलोड करने के लिए उपर दिये गये बाहरी लिंक (External Link) पर क्लिक करें अथवा विभागीय वेबसाइट पर जायें।’’
निवेदन (Request) –
आप सभी से निवेदन है कि इस Job Link को अपने अधिक से अधिक दोस्तों एवं वाट्स एप गुप तथा अन्य सोशल नेटवर्क जो भी आप प्रयोग करते हों में शेयर करें और एक अच्छा रोजगार पाने में उनकी मदद करें।
Recent Comments